मध्य प्रदेश में रह रहे 228 पाकिस्तानियों को आज छोड़ना होगा भारत, डेडलाइन जारी

Edited By meena, Updated: 26 Apr, 2025 01:10 PM

pakistanis living in madhya pradesh will have to leave india before april 27

मध्य प्रदेश में रह रहे 228 पाकिस्तानी नागरिकों को केंद्र द्वारा तय 27 अप्रैल की समयसीमा से पहले भारत छोड़ना होगा...

भोपाल : मध्य प्रदेश में रह रहे 228 पाकिस्तानी नागरिकों को केंद्र द्वारा तय 27 अप्रैल की समयसीमा से पहले भारत छोड़ना होगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।  पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। जिसके बाद भारत ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की है ।

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमारे पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में 228 पाकिस्तानी नागरिक थे। हमारा काम उन्हें (केंद्र को) ऐसे लोगों के बारे में सूचित करना है।" उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को केंद्र के निर्देश के अनुसार छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि जाने वाले पाकिस्तानी नागरिकों का डेटा शाम तक आने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उनका निर्वासन सुनिश्चित करें। वीजा रद्द करने का यह फैसला हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से जारी दीर्घकालिक वीजा पर लागू नहीं होगा, जो "वैध रहेंगे"।

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा है कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए गए हैं, जबकि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अपने वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले देश छोड़ देना चाहिए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!