उपचुनाव में शिकस्त के बाद ट्रोल हुआ रमन सिंह का दावा! कांग्रेस बोली- अले ले ले गोलू, कहां गई हुंकार

Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2022 11:36 AM

raman singh s claim trolled after his defeat in the by election

छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए भले ही 1 साल रह गया हो लेकिन छतीसगढ़ में चुनाव का रंग अभी से चढ़ने लगा है। यह रंग इसलिए चढ़ने लगा है क्योंकि भानुप्रतापपुर में उपचुनाव के नतीजा सामने आ चुका हैं। इसमें भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताक़त...

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए भले ही 1 साल रह गया हो लेकिन छतीसगढ़ में चुनाव का रंग अभी से चढ़ने लगा है। यह रंग इसलिए चढ़ने लगा है क्योंकि भानुप्रतापपुर में उपचुनाव के नतीजा सामने आ चुका हैं। इसमें भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताक़त झोंकी थी और इस चुनाव को  2023 के विधानसभा का सेमीफ़ाइनल माना जा रहा था जो भी पार्टी इस चुनाव में जीतेगी उसको इसका फ़ायदा आने वाले समय में मिलेगा लेकिन चुनावी साल के बीच हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच ट्विटर पर सुबह से ही कई तरह के पोस्ट नेता कर रहे थे। कुछ ऐसे ट्वीट थे जिन पर जीतने वाले दल ने हारने वालों पर भड़ास निकाली है। एक के बाद एक दर्जन भर से अधिक ट्वीट दिनभर में सामने आए। भाजपा और कांग्रेस के बीच गुरुवार को तीखा ट्वीट वॉर देखने को मिला।

PunjabKesari

कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह के एक पुराने ट्वीट पार तंज कसा, रमन सिंह ने उस ट्वीट पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा था- जन-संघर्ष जारी है अब सत्ता के अंधियारे से फिर से कमल खिलेगा परिवर्तन के उजियारे से भानुप्रतापपुर में परिवर्तन की बयार बह रही है।  झूठे वादों और खोखले घोषणापत्र का झांसा नहीं बल्कि अब जनता की हुंकार उठ रही है।

इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, लिखा- अले ले ले ले ले..गोलू कहां गई हुंकार और ललकार? भानुप्रतापपुर पर भी लिख लो कुछ, बह गई बयार हो गई हुंकार, सुन लो ललकार, 2023 में फिर कांग्रेस सरकार।

PunjabKesari

अब इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस का एक ट्वीट पकड़ा उस पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया था कि भानुप्रतापपुर में हैं, आ जाओ...इंतजार है।

एक बलात्कारी के हारने का जनता जश्न मना रही है, उसको खड़ा करने वाली पार्टी को टॉर्च लेकर ढूंढ रही है। और साथ में उन फुंके कारतूसों को भी ले आना जिनके मुंह पर लोकतांत्रिक तमाचा पड़ा है, मुंह पर बाम लगाओ, थोड़ा आराम पाओ।

PunjabKesari

इस ट्वीट पर भाजपा ने ट्वीट के माध्यम से पलटवार करते हुए कहा कि कहा कि मूसल चंद मत बनो...

शासन-प्रशासन, धन बल, शराब शक्ति समेत पूरी सरकारी मशीनरी उतार कर एक उपचुनाव जीतकर इतना अहंकार आसुरी प्रवृत्ति का प्रमाण है। हम जनादेश का सम्मान करते हैं, अश्लील सीडी लहराने वालों का नहीं। बेशर्मों! डूब मरो।

छतीसगढ़ में नेताओं में ट्वीटरबार यही नहीं रुका भाजपा ने गुजरात के चुनाव को लेकर कांग्रेस के पुराने ट्वीट को उठाया उस पर कांग्रेस ने लिखा था कि *भाजपा गुजरात में एक तरफ़ा हार रही है*


PunjabKesari

इसके बाद भाजपा ने रिट्वीट करके कहा कि कहां हो गुजरात में एक तरफा हारने वालों ?

मोदी जी को औकात दिखाने की बात करने वालों को जनता ने औकात दिखा दी !!

कांग्रेस के पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम ने भानुप्रतापपुर कि जनता का आभार जताया और ट्वीट करके कहा कि धन्यवाद भानुप्रतापपुर! भानुप्रतापपुर उपचुनाव में हमारी प्रत्याशी सावित्री मंडावी जी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने के लिए जनता का आभार। आप सब कार्यकर्ताओं, नेताओं की मेहनत और प्रबंधन को सलाम, यह हमारी सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जनता का भरोसा है।

PunjabKesari

इसी बीच भानुप्रतापपुर के नतीजे आने के भाजपा की तरफ़ से पूर्व मंत्री राजेश मूणत हार स्वीकारते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनादेश का सदैव सम्मान है। सावित्री मंडावी जी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं! भानुप्रतापपुर में कांग्रेस ने छल,झूठ और सत्ता के दुरुपयोग से जीत जरूर हासिल कर ली है, लेकिन इसे नैतिक जीत नहीं कहा जा सकता। हमें यकीन है 2023 में पूरे छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!