टीवी सिरियल से आइडिया लेकर बुजुर्ग ने खत्म कर दी दो जिंदगियां, बेटी बोली- पापा की हरकतों पर शक था

Edited By meena, Updated: 05 Apr, 2025 07:40 PM

taking an idea from serials an old man ended two lives

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सिल्वर पैलेस कॉलोनी में शुक्रवार को एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सिल्वर पैलेस कॉलोनी में शुक्रवार को एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग ताराचंद ने अपनी ही पत्नी सीमा पर कैंची से कई वार कर मौत के घाट उतार कर खुद भी तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि बुजुर्ग ताराचंद लंबे समय से कोई काम नहीं करता था। सिर्फ घर में बैठ कर बीड़ी पिया करता था और टीवी पर रात दिन क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे सीरियल देखा करता था। वहीं बुजुर्ग ताराचंद की इस हरकत को देखते हुए परिजनों ने घर के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे। उन्हें पहले ही शक था कि ताराचंद किसी दिन कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। क्योंकि ताराचंद बार बार बेटों से कहा करता था कि तेरी मां को कैंची मार दूंगा, चाकू से मार दूंगा। निश्चित तौर पर उसकी प्रवृति हिंसात्मक हो गई थी और यही वजह रही कि उसने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया।

PunjabKesari

मौका देखकर 70 वर्षीय बुजुर्ग ताराचंद ने अपनी 65 वर्षीय पत्नी सीमा की कैंची से कई वार कर हत्या कर खुद तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। हालांकि टीवी पर चलने वाले क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे सीरियल लोगों को क्रिमिनल से सजग होने के लिए बनाए जाते हैं। लेकिन ताराचंद ने तो इससे और ही कुछ सीख लिया। हालांकि वो भली भांति जानता था कि पत्नी की हत्या करने के बाद उसका क्या हश्र होगा। हो सकता है यही सोच कर बुजुर्ग ताराचंद ने आत्महत्या की होगी।

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

10/1

1.3

Royal Challengers Bengaluru are 10 for 1 with 18.3 overs left

RR 7.69
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!