Edited By meena, Updated: 14 Jul, 2025 06:14 PM

दमोह के श्रृंगीरामपुर में गंभीर हालत में मिली पीड़ित युवती के मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है
दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दमोह के श्रृंगीरामपुर में गंभीर हालत में मिली पीड़ित युवती के मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि पीड़िता के आरोपी से बीते कई महीनों से प्रेम प्रसंग था। युवक पवन बर्मन शादी शुदा है और युवती से शादी का झांसा देकर कई महीनों से इसके साथ दुष्कर्म किया करता था। जब युवती गर्भवती हो गई तो बहाना बनाकर कटनी के माधव नगर से उसे लेकर दमोह के सूनसान जंगली इलाके में ले गए, फिर नशा कराकर उसके साथ दुराचार किया। युवती के विरोध करने पर इससे बेहद मारपीट की और अंधेरे का फायदा उठाकर सड़क किनारे से जान से मारने की नियत से अंधेरे में चट्टानी पहाड़ियों से फेक दिया।
घायल पीड़िता हिम्मत कर सड़क पर आई और राहगीरों की मदद से सुबह सुबह जबेरा पहुंची। एसडी पी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ने बताया कि कटनी के निवासी दोनों आरोपी पवन बर्मन और निगम रैकवार के खिलाफ अपहरण बलात्कार, जान से मार डालने की कोशिश और हरिजन अत्याचार का मामला शून्य पर दर्ज किया गया है।

फिलहाल पीड़ित को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कटनी के माधवनगर में युवती के परिजनों ने गुमशुदगी का मामला कायम कराया गया था जिस मामले में दमोह का मामला जोड़कर इजाफा किया जाएगा।