दहन नहीं रावण की पूजा करता है यह परिवार, खुद को बताता है दशानन का वंशज

Edited By meena, Updated: 26 Oct, 2020 07:00 PM

this family celebrates dussehra in a different way

देश भर में दशहरे वाले दिन लंकापति रावण का दहन किया जाता है। दुनिया भर में रावण को बुराई का प्रतीक माना जाता है, लेकिन भारत देश के कई हिस्सों में आज भी रावण की पूजा होती है। ऐसा ही है कि स्थान मध्यप्रदेश के सतना जिले में है जहां रावण की प्रतिमा...

सतना(फिरोज बागी): देश भर में दशहरे वाले दिन लंकापति रावण का दहन किया जाता है। दुनिया भर में रावण को बुराई का प्रतीक माना जाता है, लेकिन भारत देश के कई हिस्सों में आज भी रावण की पूजा होती है। ऐसा ही है कि स्थान मध्यप्रदेश के सतना जिले में है जहां रावण की प्रतिमा स्थापित है और हर साल दशहरा के अवसर पर ग्रामीण रावण की पूजा करते हैं। सतना जिले का यह परिवार पिछले 40 सालों से दशानन की पूजा करता आया है।

PunjabKesari

जी हां सतना के कोठी थाने परिसर में बनी वर्षो पुरानी रावण के प्रतिमा पर रनेही निवासी रमेश मिश्रा और उनका परिवार पूजा करता चला आ रहा है। रमेश मिश्रा और उनके परिवार का कहना है कि वह सभी रावण के वंशज है, इसलिए उनकी पूजा करते है। इनके अलावा भी गांव के काफी लोग खुद को रावण का रिश्तेदार मानते हैं।

PunjabKesari

भारत सचमुच अद्भुत परंपराओं और संस्कृति से भरा देश है। यहां पूरे देश में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, बुराई पर सच्चाई की जीत स्वरूप रावण का पुतला दहन किया जाता है, लेकिन सतना जिले के कोठी इलाके में स्थित रावण की प्रतिमा की कई वर्षों से पूजा की जा रही है। दरअसल खुद को रावण के वंशज या रिश्तेदार मानने वाले समाज के लोग रावण का पुतला दहन नहीं करते बल्कि विधि विधान के अनुसार रावण की भी पूजा की जाती है।

PunjabKesari

पिछले 40 सालों से कोठी थाने परिसर में बनी वर्षो पुरानी रावण के प्रतिमा पर रनेही निवासी रमेश मिश्रा और उनका परिवार पूजा करता चला आ रहा है। हर साल दशहरा के अवसर पर रावण को मानने वाले लोग बकायदा ढोल ताशों के साथ जुलूस निकालते हैं और प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हैं। इतना ही नहीं रावण को अपना रिश्तेदार बताने वाले यह लोग जय लंकेश के नारे लगाकर आज भी रावण के अमर अजर होने की कामना कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!