Edited By meena, Updated: 24 Nov, 2021 07:01 PM

यूं तो आपने जानवरों को पेड़ की लकड़ियां व पत्तियां खाते देखा व सुना होगा, लेकिन क्या आपने किसी इंसान को लकड़ी या पत्ती देखा या सुना है। तो आपको मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले एक ऐसे ही शख्स से मिलाते हैं जो कई वर्षों से खाने के साथ-साथ लकड़ी व...
शहडोल(अजय नामदेव): यूं तो आपने जानवरों को पेड़ की लकड़ियां व पत्तियां खाते देखा व सुना होगा, लेकिन क्या आपने किसी इंसान को लकड़ी या पत्ती देखा या सुना है। तो आपको मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले एक ऐसे ही शख्स से मिलाते हैं जो कई वर्षों से खाने के साथ-साथ लकड़ी व पत्तियां भी खाता है। इस शख्स की यह आदत उसे अन्य लोगों से अलग बनाती है वहीं वह इलाके में मशहूर भी हो गया है। इस मामले को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि कई बार शरीर में ऐसे तत्वों की कमी हो जाती है जिससे इंसान ऐसी चीजें खाने लग जाता है और धीरे धीरे उसे इन सबकी आदत बन जाती है।

एमपी को ऐसे ही अजब गजब नहीं कहा जाता है। यहां ऐसे कई अजूबे है जिन्हें देखकर आप अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। ऐसा ही एमपी के शहडोल जिले के कर्कटी ग्राम में रहने वाला 55 वर्षिय भूरा है जो लगभग बचपन से अनाज के साथ साथ लकड़ी व पत्तिया खा रहा है।

भूरा का कहना है कि वह बचपन से खेल खेल में लकड़ी व पत्तियां खाया करता था, जिसकी उसकी आदत पड़ती गई, और आज भी वह खा रहा है। ऐसा करते उसे लंबा अरसा बीत गया है। उसके इस कारनामे को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं।

वही इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि उस शख्स के शरीर में जिन तत्वों की कमी होगी वह सब लकड़ी या पत्ते खाकर पूरा कर रहा है। जिससे अब उसे धीरे धीरे आदत पड़ गई है।