Edited By meena, Updated: 20 Apr, 2023 06:04 PM

कोरोना लॉकडाउन में लाखों गरीबों की मदद कर उन्हें अपने घर तक पहुंचाने वाले फिल्म एक्टर सोनू सूद असल जिंदगी में भी हीरो साबित हुए
इंदौर (गौरव कंछल): कोरोना लॉकडाउन में लाखों गरीबों की मदद कर उन्हें अपने घर तक पहुंचाने वाले फिल्म एक्टर सोनू सूद असल जिंदगी में भी हीरो साबित हुए। सामाजिक कामों में उनकी लगातार सक्रियता देखकर अटकलें लगाई जाती हैं कि वे राजनीति में आ सकते हैं... लेकिन सोनू सूद ने इन अटकलों को फिलहाल विराम लगाते हुए कहा कि अभिनय के क्षेत्र में रहकर भी जनसेवा की जा सकती है। भविष्य में यदि कोई संभावना बनती है तो उस समय सोचा जाएगा। सोनू सूद ने इंदौर से अपने पुराने रिश्तों को याद किया।
सोनू सूद ने फ़िल्मी दुनिया को राजनीती की दुनिया से बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे काम अपने आप हो जाते हैं। साथ ही कहा कि आगे ज़िन्दगी में क्या होगा ये ना तुम जनों ना हम। फिल्म एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका राजनीति में हैं और पिछले चुनावों में सोनू ने अपनी बहन के लिए कैंपेनिंग भी की। समाज के विभिन्न वर्ग के गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर सोनू सूद सक्रिय हैं। ऐसे में उनके राजनीति में आने को लेकर अक्सर अटकलें लगती हैं। एक टीवी शो के सिलसिले में इंदौर आए सोनू सूद ने मीडिया से चर्चा में बताया कि वे किसी राजनीतिक पार्टी को जॉइन नहीं कर रहे हैं। वे फिलहाल अभिनय के क्षेत्र में ही रहकर समाजसेवा करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में यदि कोई ऐसी संभावनाएं बनती हैं तो देखा जाएगा।
सोनू सूद का इंदौर से भी पुराना नाता रहा है। वे पहले भी कई बार इंदौर आते रहे हैं और फिल्मों में आने से पहले से इस शहर में आना जाना है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने स्कूटर चलाना इंदौर में ही पलासिया क्षेत्र में सीखा।