Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Jan, 2025 06:59 PM
गणतंत्र दिवस पर इंदौर जेल से 18 कैदी हुए रिहा
इंदौर। (सचिन बहरानी): प्रत्येक वर्ष की तरह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर जेल से कैदियों की रिहाई की गई है। साल भर में 26 जनवरी, 15 अगस्त, गांधी जयंती और डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी कैदियों की रिहाई होती है। गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर की जेल से 18 कैदियों को रिहा किया गया, जिसमें महिला और पुरुष शामिल है।
इंदौर जेल की सुपरिंटेंडेंट अलका सोनकर ने 18 कैदियों को उनकी रिहाई के सर्टिफिकेट और 14 वर्ष का पारिश्रमिक मेहनताना देकर एवं फूलों की माला और नारियल भेंट कर रिहाई दी।
इस मौके पर कुछ बुजुर्ग कैदी ऐसे भी थे जिन से कई वर्षों से परिवार के सदस्य मिलने नहीं आए थे और आज शायद से उन्हें कोई लेने भी नहीं आने वाला है, उनके लिए भी जेल प्रशासन द्वारा इंदौर कलेक्टर से चर्चा कर उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।