ग्वालियर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मिली 4570 करोड़ की सौगात, अडानी ग्रुप गुना-शिवपुरी में करेगा 3500 करोड़ का निवेश

Edited By meena, Updated: 28 Aug, 2024 07:32 PM

4570 crores gift received at gwalior industry conclave

मध्यप्रदेश में आज राज्य सरकार द्वारा आयोजित रीजनल कॉन्क्लेव में बड़ी घोषणाएं हुई...

ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्यप्रदेश में आज राज्य सरकार द्वारा आयोजित रीजनल कॉन्क्लेव में बड़ी घोषणाएं हुई। अडानी व अंबानी समूह की कई इकाइयां गुना-ग्वालियर क्षेत्र में स्थापित करने जा रही है। आज रीजनल कॉन्क्लेव में कंपनियों द्वारा ग्वालियर- चंबल अंचल में 10 इकाइयों की ओर से 2570 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र की पूर्व स्थापित 5 इकाइयों द्वारा विस्तार कर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का पूंजी निवेश की घोषणा की गई है।

ग्वालियर इंडस्ट्री समिट में अडानी समूह द्वारा गुना में एक बड़ी सिमेंट फैक्ट्री, शिवपुरी में डिफ़ेन्स सिस्टम की बड़ी फैक्ट्री व बदरवास में संपूर्णता महिलाओं द्वारा संचालीत होने वाली जैकेट फैक्ट्री की स्थापना करेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीनों प्रोजेक्ट के क्षेत्र में लाने के लिए अडानी समूह के अधिकारियों से पिछले कई महीने से बात कर रहे थे।

PunjabKesari

अंबानी ग्रुप करेगा 150 करोड़ का निवेश

अंबानी समूह के प्रतिनिधि ने fertiliser  व बायो गैस क्षेत्र में 150 करोड़ की घोषणा की है।

ग्वालियर की कंपनी व पंद्रह देशों में फूड प्रॉसेसिंग कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा माधव राव महाराज की मदद से ग्वालियर में ट्रोपीलाइट फ़ूड की स्थापना हुई थी। आज कंपनी देश व विदेश की सबसे बड़ी कंपनी जैसे मेकडॉनल्ड इत्यादि को अपने प्रॉडक्ट्स देती है। ट्रॉपिकल फूड के प्रतिनिधि ने पांच सौ करोड़ की घोषणा की है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!