Edited By meena, Updated: 06 Feb, 2025 12:40 PM
डिंडोरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है...
डिंडोरी (दीपू ठाकुर) : डिंडोरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 60 वर्षीय सरूप दास बघेल को गांव के 6 लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर समनापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गांव सिंघनपुरी का रहने वाला सरूप दास दिनभर ग्राम पंचायत के काम करने के लिए गया हुआ था। शाम को अपने घर में पहुंचा और पत्नी और बहू को आवाज लगाई। अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो वह गुस्से से जोर जोर से चिल्ला चिल्ला कर गाली देने लग पड़ा जिसको सुनकर राह चल रहे गांव के ही अश्वनी, दलवीर, रुपेश, प्रेमवती और भागरती ने उसे टोक दिया और पूछा कि किसको गाली दे रहा है।
इस पर सरूप भड़क गया और बोला कि मैं अपने घर में गाली दे रहा हूं। यह सुनकर अश्वनी, दलवीर और रूपेश आवेश में आ गए और वे सरूप दास को मारने लगे। इस बीच धर्मदास, दीपक दास, गंगाराम मरावी ने बीच बचाव कराया। इसके बाद अश्वनी, दलवीर, रुपेश, प्रेमवती और भागरती भाग गए। लेकिन कुछ देर बाद ये सभी लोग वापस आये और सरुप दास को घर से घसीटकर रोड पर लेकर आए और इतना मारा कि सरूप दास की मौत हो गई।