Edited By meena, Updated: 11 Mar, 2025 08:16 PM

पन्ना जिले के हथकुरी ग्राम में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है...
पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिले के हथकुरी ग्राम में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 12 वर्षीय मासूम अंकुश आदिवासी बांध में नहाते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। घर का चिराग बुझ जाने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना उस समय हुई जब मासूम बच्चा अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित बांध में नहा रहा था। अचानक बच्चा करंट की चपेट में आ गया और पानी में डूब गया। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, और बच्चे को पानी से बाहर निकाला और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद इसे जिला अस्पताल रेफर किया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से बच्चे के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बांध में करंट कैसे आया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।