गांधी सागर बांध से 891.944 एमसीएम पानी छोड़ने की अनुमति जारी

Edited By meena, Updated: 08 May, 2025 06:53 PM

permission issued to release 891 944 mcm water from gandhi sagar dam

राजस्थान के जयपुर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा प्रदत्त अनापत्ति एवं अनुशंसा के तहत ग्रीनको ग्रुप द्वारा 1920 ...

भोपाल : राजस्थान के जयपुर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा प्रदत्त अनापत्ति एवं अनुशंसा के तहत ग्रीनको ग्रुप द्वारा 1920 मेगावॉट पम्प स्टोरेज परियोजना के निर्माण के लिये गांधीसागर बांध से 891.944 एमसीएम जल प्रवाहित करने की निर्धारित शर्तों पर अनुमति जारी की गयी है। प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग भोपाल विनोद कुमार देवड़ा ने मुख्य अभियंता जल संसाधन उज्जैन को निर्धारित शर्तों के अधीन पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक उपयोग के लिए आवश्यक जल गांधीसागर बांध में संग्रहित रखने के निर्देश दिये हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि बांध से जल प्रवाहित करने के लिए निर्धारित ऑपरेशन मैन्यूअल/बांध सुरक्षा के मापदण्डों का पालन करना होगा। बांध से जल प्रवाहित किये जाने के लिए निर्धारित (मप्र एवं राजस्थान राज्य) अंतररज्यीय नियंत्रण समिति/सदस्यों से परस्पर समन्वय कर कारर्वाई सुनिश्चित की जाए। बांध के निचले क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आवश्यक अलार्मिंग तंत्र के संज्ञान में लाकर जल प्रवाहित किये जाने की कारर्वाई की जाये।

गांधीसागर जलाशय से प्रवाहित 891.944 एमसीएम जल के राणा प्रताप सागर बांध में सुरक्षित संग्रहण एवं समुचित उपयोग के संबंध में राजस्थान राज्य के संबंधित मुख्य अभियंताओं से आवश्यक समन्वय किया जाए।

देवड़ा ने कहा कि सुरक्षित रूप से जल प्रवाह के दौरान टीम का गठन कर सतत् मॉनिटरिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जल प्रवाह किये जाने की कार्यवाही के संबंध में संबंधित कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व और पुलिस) और तहसीलदार को सूचित किया जाना सुनिश्चित करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!