Edited By meena, Updated: 10 May, 2025 01:27 PM

मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज सुबह बारातियों से भरी बस पलटने से..
सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज सुबह बारातियों से भरी बस पलटने से उसमें सवार लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। नरयावली पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना अंतर्गत जेरई से सिहोरा रोड पर बंसिया भानसा के पास बारातियों से भरी बस पलट गई। हादसे में करीब 17 से 20 लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह आठ बजे हुआ। आठ घायलों को 108 एंबुलेंस से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोरा और वहां से जिला अस्पताल भेजा गया है।