Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Mar, 2025 10:42 AM

अनूपपुर में एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला आया सामने
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में राजेंद्र गांव में एक छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित 23 मार्च को थाने पहुंची थी और उसने पुलिस को बताया कि वह 22 मार्च को कॉलेज से घर जा रही थी।
शाम को चिरबंद गेट के पास ऑटो से उतरी थी, उसके बाद पैदल घर जाने लगी। तभी हेमराज सिंह अपने तीन साथियों के साथ आया और उसे पकड़ लिया। आरोपी उसे पेड़ों की तरफ ले गए थे। यहां पर मुंह को कपड़े से दबाकर जान से मारने की धमकी देकर गैंगरेप किया।
पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है, एक आरोपी नाबालिक है उसे बाल संप्रेक्षण गृह रीवा भेजा जा रहा है।