Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Feb, 2025 01:42 PM

दतिया में एक व्यक्ति की हत्या का मामला आया सामने
दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। गोराघाट थाना क्षेत्र के बड़ोनकला निवासी बाबूपाल नामक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बड़ोनकला सरपंच सहित 5 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। गोराघाट पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।
सरपंच समेत पांच लोगों ने युवक को लाठी से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओपी विनायक शुक्ला और गोराघाट थाना प्रभारी कमल गोयल ने घायल अवस्था में युवक को ग्वालियर के लिंक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, यहां इलाज के दौरान बाबू पाल की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।