Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Jul, 2025 01:19 PM

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में एक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में एक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। बर्थडे के बहाने घर बुलाकर युवती के क्लासमेट ने बंधक बनाकर छात्रा के साथ रेप किया। इस दौरान आरोपी युवक ने छात्रा को धमकी भी दी थी। रातीबड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता और आरोपी क्लासमेट हैं। युवती नागपुर की रहने वाली है, रातीबड़ थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट कॉलेज से बीएचएमएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
आरोपी युवती को लगातार धमका रहा था। आरोपी की हरकतों से तंग आकर रविवार को पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की, पुलिस अभी आरोपी की तलाश कर रही है।