छत पर सो रहा था परिवार खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर, सोना चांदी सहित नगदी कर दी गायब

Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Apr, 2025 10:53 AM

a case of theft came to light in jawad

वार्ड नंबर 11 बोहरा घाटी पर अमजद पिता अकबर खान के घर पर अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

जावद। (सिराज खान): मध्य प्रदेश के जवाद में वार्ड नंबर 11 बोहरा घाटी पर अमजद पिता अकबर खान के घर पर अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना के समय पूरा परिवार छत पर सो रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर खिड़की तोड़कर कमरे में घुसे और वहां पर पड़ी दोनों अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे तीन लाख से ज्यादा रुपए नगदी, 1 किलो चांदी के नए पुराने सिक्के, एक जोड़ी चांदी के पायजब, छोटी बच्ची के चांदी की चूड़ियां, चांदी की बिछिया, सोने का मंगलसूत्र, सोने के टॉप्स ,सोने की 2 अंगूठी, व नए कपड़े ले गए। अमजद भाई रतनगढ़ में होंडा शोरूम चलाते हैं व उनकी शॉप का नाम खुशी मोटर्स है। उन्होंने बताया कि राशि मोटरसाइकिलों के किस्तों की थीं जो कि अलमारी में ही रखी हुई थी।

उसके अलावा इस राशि में 70000 रुपए मेरे पत्नी के भी थे। उन्होंने बताया कि जब मैं सुबह 6 बजे उठा और नीचे आया तो खिड़की टूटी हुई  थी। और अंदर अलमारी के ताले टूटे हुए थे और कपड़े बिखरे हुए थे। मैंने पत्नी और बच्चों को आवाज देकर नीचे बुलाया और फिर थाने में गया। थोड़ी देर बाद पुलिस भी वहां पहुंची वह मौका मुआयना किया। रतनगढ़ में लंबे समय बाद इतनी बड़ी चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है। और पहले भी हुई चोरियों के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं, फिर से थाना क्षेत्र मे चोरी की ये बड़ी वारदात हो गई है, उक्त चोरी पुलिस प्रशासन की रात्रि गश्त व 100 डायल की रात्रि में लगातार सर्चिंग की पोल खोल रही है।

PunjabKesariपूर्व थाना प्रभारी के समय भी चोरी की कई वारदात इलाके मे हो चुकी हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद इसी माह नवागत थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने रतनगढ़ थाने का प्रभार संभाला ही है और इस प्रकार की बड़ी चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि नगर में नगर परिषद द्वारा 16 कैमरे लगाए गए थे अगर वह चालू है तो कहीं ना कहीं उनमें चोरों का सुराग जरूर मिलेगा। इसके अलावा भी चोरों ने एक मकान की और खिड़की तोड़ी थी लेकिन वहां पर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके। इसके अलावा रात्रि में घाट ऊपर हनुमान मंदिर से भी चोर घंटा चुरा ले गए। 

पिछले एक वर्ष मे रतनगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की कई वारदात हो चुकी है। मगर पुलिस इन वारदात से पर्दा उठाने में नाकाम रही है, अब देखना ये है की नावागत थाना प्रभारी इन घटनाओ पर अंकुश लगा पाते है या नहीं...

इनका कहना है

रतनगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र झा का कहना है कि रात्रि में चोरी की वारदात हुई है, उसी की छानबीन की जा रही है, प्रथम दृष्टिया यह देखा जा रहा है की चोरी में आसपास वाले तो शामिल नहीं है। पुलिस पूरी सक्रियता के साथ इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

57/3

8.2

Lucknow Super Giants are 57 for 3 with 11.4 overs left

RR 6.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!