Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Apr, 2025 01:01 PM

सिवनी में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है और एक युवक की मौत हो गई है, मृतक का नाम राहुल है। यह घटना अनकवाड़ा गांव के पास की है। बाइक अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में घुस गई मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घंसौर पुलिस को इस बात की सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। घंसौर थाना पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है।