Edited By meena, Updated: 05 Apr, 2025 05:07 PM

गुजरात के बनासकांठा में धमाके में खातेगांव के 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी...
खातेगांव (धर्मेंद्र योगी) : गुजरात के बनासकांठा में धमाके में खातेगांव के 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र के खातेगांव के संदलपुर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार से चर्चा की और उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त की केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्थानीय विधायक आशीष शर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि मैं यहां सिर्फ सांत्वना देने नहीं आया हूं, बल्कि शोकाकुल परिवार का दुख बांटने आया हूं।
शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि- यह घटना बहुत ही दुखद है, उसमें दो परिवार संदलपुर के पूरी तरह तबाह हो गए एक परिवार में तो केवल एक बेटी बची है नैना और कोई बचा नहीं है केवल उसकी दादी है और इस परिवार में तो उसे मूल परिवार से कोई नहीं बचा। मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश गुजरात का आभारी हूं कि परिवारों की चिंता की जा रही है और विधायक हो या मैं हूं परिवारों के अभिभावक है इसलिए नैना की शिक्षा दीक्षा की पूरी व्यवस्था करेंगे। नैना को हर महीने 5000 वाला आशीर्वाद योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं तो उसकी हर महीना भी पैसे मिलेंगे। डिजिटल कान्वेंट स्कूल में निशुल्क उसकी पढ़ाई होगी और जो पैसा खाते में आने वाला है उसको फिक्स डिपाजिट करेंगे, और फिक्स डिपाजिट जो राशि है जब नैना बड़ी होगी तो बढ़ के 75 लाख रुपया हो जाएगी। पढ़ाई की व्यवस्था भी हो रही लेकिन बीच में भी अगर जरुरत पड़े तो फिक्स डिपाजिट से पढ़ाई की व्यवस्था भी चलती रहे और भविष्य में नैना समाज के आशीर्वाद से पढ़ लिखकर आगे बढ़े इसके पूरा प्रबंध किया गया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दुर्घटना में जो दिवंगत हुए हैं, उन दिवंगत आत्माओं को शांति मिले।