Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Apr, 2025 02:39 PM

राजगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में जीरापुर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम को आकाशीय बिजली गिर गई और 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की पहचान मैनाखेड़ी के रहने वाले बीरम सौंधिया के रूप में हुई है। गुरुवार को अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि जीरापुर क्षेत्र में बुधवार की शाम को अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश शुरू हो गई थी। इस दौरान युवक अपने खेत पर फसल को बचाने के लिए घर से निकला था।
बारिश के बाद जब घर युवक नहीं आया तो परिजन उसे तलाश कर रहे थे। नाले के पास बीरम पड़ा मिला तत्काल उसे जीरापुर अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, शुरुआत की जांच में सामने आया है कि उसकी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।