Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Mar, 2025 10:52 AM

भोपाल में एक लड़की के साथ की गई मारपीट
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में बीच सड़क पर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया है। युवक बीच सड़क पर युवती के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक मारपीट कर लड़की की गर्दन अलग करने की धमकी भी देते सुनाई दे रहे हैं। युवती के साथ युवक गाली देकर बात करते हुए भी दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है की लड़की के बॉयफ्रेंड ने युवती को दूसरे युवक के साथ देख लिया था। जिसके बाद लड़की के प्रेमी ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट करते हुए युवक युवती को जान से मारने की भी धमकी दे रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
मौके पर मौजूद लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन कोई भी युवती को बचाने नहीं आया। आपको बता दें की मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में VIP रोड पर इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।