Edited By meena, Updated: 11 Apr, 2025 01:50 PM

भोपाल में उस समय माहौल बेहद बिगड़ गया जब थाने में एक युवक के लिए दो युवतियां भिड़ गई...
भोपाल (इजहार हसन) : भोपाल में उस समय माहौल बेहद बिगड़ गया जब थाने में एक युवक के लिए दो युवतियां भिड़ गई। इस दौरान मोहब्बत का महा मुकाबला देखने को मिला। पुलिस ने बड़ी मुश्किल दोनों को शांत किया और दोनों दीवानी युवतियों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की।
भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में इश्क का एक अनोखा मामला विवाद में बदल गया। जहां सगाईशुदा युवक से बात करने को लेकर दो लड़कियों के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि पुलिस को दोनों के परिवार वालों को थाने बुलाना पड़ा। दोनों लड़कियां अपनी मां और बहनों के साथ थाने पहुंची। थाने में दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई, देखते ही देखते नौबत हाथापाई पर आ गई। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने दोनों तरफ से शिकायत दर्ज करते हुए क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। अब मोहब्बत की यह जंग पुलिस की फाइलों में जांच के दायरे में आ गई है।