Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Sep, 2024 08:16 PM
इंदौर जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है, घटना गुरुवार देर रात की है।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है, घटना गुरुवार देर रात की है। सुसाइड से पहले उसने शादी का सूट पहना और वीडियो बनाया इसके बाद टाई का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली, युवक की लाश को सबसे पहले उसके भाई ने देखा और तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचा लसुड़िया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक स्कीम नंबर 78 में रहता था और परिवार के लोगों ने बताया है कि गुरुवार को अनुराग अपनी ससुराल उज्जैन गया था ,वहां से शाम को इंदौर लौटकर आया और सीधे कमरे में चला गया अनुराग की शादी 2 साल पहले ही हुई थी और उसकी पत्नी उस से अलग रह रही थी।
पत्नी की शिकायत पर इंदौर की महिला थाना पुलिस ने उसको बुलाया था वहां से लौटने के बाद युवक ने सुसाइड कर लिया। अनुराग ने मायके में रह रही पत्नी को भी फोन किया था बताया था कि कुछ गलत कदम उठाने जा रहा हूं, पत्नी ने घबराकर तत्काल इसकी जानकारी अपने फ्रेंड को दी उस फ्रेंड ने रात में ही अनुराग की बहन को कॉल किया था,उसके बाद बहन ने बड़े भाई को फोन किया तब तक काफी देर हो चुकी थी अनुराग की शादी 3 साल पहले हुई थी और 2 साल से उसकी पत्नी अलग रह रही थी।