Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Mar, 2025 11:58 AM

मुरैना में एक व्यक्ति को मार दी गई गोली
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अंबाह थाना क्षेत्र के पुराने थाने के पीछे वार्ड 6 रेतपुरा की यह घटना है।
आधा दर्जन बदमाश वाहन पर सवार होकर आए थे और कुलदीप नाम के युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। लटूरी उर्फ महेन्द्र सिंह भतीजे कुलदीप को बचाने के लिए गए थे, इस दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से भाग गए। महेन्द्र सिंह के पैर की जांघ में गोली लगी है।
महेंद्र को इलाज के लिए तत्काल अंबाह अस्पताल परिजन लेकर पहुंचे। जहां से उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनावी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। अंबाह पुलिस ने रौनक, शनि तोमर, घन्नू भदौरिया सहित 4 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।