Edited By meena, Updated: 04 Mar, 2025 06:14 PM

दतिया के बसई थाना पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी जसवंत लोधी (51) को गिरफ्तार कर लिया है...
दतिया (नवल यादव) : दतिया के बसई थाना पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी जसवंत लोधी (51) को गिरफ्तार कर लिया है। जसवंत ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर पैसों के विवाद में प्रवेंद्र लोधी की हत्या कर शव को खंडहर में दफना दिया था। घटना 24 फरवरी की है। मुंडरा गांव निवासी रविंद्र लोधी ने प्रवेंद्र लोधी को मछली खाने के बहाने बुलाया। इसके बाद से प्रवेंद्र लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तो पीड़ित के पिता खेमराज लोधी ने 1 मार्च को बसई थाना में शिकायत दर्ज कराई।
जांच में पता चला कि प्रवेंद्र का शव आरोपी रविंद्र लोधी के खंडहरनुमा मकान में दफनाया गया था। थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा के नेतृत्व में 4 मार्च को पुलिस ने मुख्य आरोपी जसवंत लोधी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान हत्या में इस्तेमाल किए गए सब्बल और गैंती के अलावा मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।
इस मामले में पुलिस ने जसवंत लोधी, रविंद्र लोधी और ज्ञानवाई लोधी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। रविवार को आरोपी की पत्नी ज्ञानवाई अपने पति से मिलने घर पहुंची, जहां उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी का बेटा अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।