Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Mar, 2025 04:23 PM

इंदौर में एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भारतीय टीम की जीत पर आतिशबाजी कर जश्न बना रहे एक युवक की एमआईजी क्षेत्र में बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बीच बचाओ करने आई मृतक की मां भी घायल हो गई है, इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल यह पूरी घटना इन्दौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के नया बसेरा की है।
जहां भारतीय टीम की जीत पर कैटरिंग का काम करने वाला महेश पिता शंकर बामनिया आतिशबाजी कर रहा था। उसी दौरान सूरज, आशू उर्फ आशुतोष और राम से महेश का विवाद हो गया, जिसके बाद बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया।
गंभीर हालत में महेश को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई बीच बचाओ में महेश की मां को भी चोट आई है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।