सोनम को चौराहे पर खड़े करके 100 कोड़े मारने के बाद फांसी देनी चाहिए, राजा हत्याकांड पर भड़की पार्षद रुबीना इकबाल खान

Edited By meena, Updated: 05 Jul, 2025 04:23 PM

councilor rubina iqbal khan gets angry over raja murder case

इंदौर के विश्व प्रसिद्ध राजा हत्याकांड को लेकर इंदौर की सियासत अभी भी गर्माई हुई है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के विश्व प्रसिद्ध राजा हत्याकांड को लेकर इंदौर की सियासत अभी भी गर्माई हुई है। हत्याकांड की मुख्य आरोपी और पति की हत्या के बाद चर्चाओं में आई सोनम को लेकर लोगों में खासा गुस्सा है। मामले में महिला कांग्रेस की मुस्लिम पार्षद रुबीना इकबाल खान ने सोनम के खिलाफ बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सोनम ने न सिर्फ अपने पति की हत्या की, बल्कि इंदौर जैसे शांत शहर को भी बदनाम कर दिया। पार्षद ने सोनम के लिए तालिबानी सजा की मांग करते हुए कहा कि उसे चौराहे पर खड़ा कर 100 कोड़े मारने चाहिए और फिर फांसी दे दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी सोनम सामने आएगी, वे उसे एक चांटा मारकर पूछेंगी कि उसने ऐसा क्यों किया?

PunjabKesari

रुबीना ने कहा कि सोनम जैसी औरतें समाज के लिए कलंक हैं। उसकी हरकत के बाद अब इंदौर में लोग शादी करने से डरने लगे हैं। उसने सिर्फ एक इंसान की नहीं, कई रिश्तों की हत्या कर दी है। सोनम नाम का मतलब सोना होता है, लेकिन वह तो कोयला निकली जिसने अपने पति को जलाकर राख कर दिया। अब उसकी शक्ल से ही नफरत हो गई है।

PunjabKesari

सोनम के अपराध के लिए माता-पिता भी जिम्मेदार- शहरकाजी इशरत अली

वहीं मामले में शहर काजी इशरत अली ने कहा कि सोनम ने जो किया, उसके लिए उसके माता-पिता भी जिम्मेदार हैं। जब बच्चों की परवरिश ठीक से नहीं होती तो वे गलत राह पर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि केवल बच्चों को जन्म देना काफी नहीं है, उन्हें अच्छे संस्कार और तालीम देना भी जरूरी है। सोनम का इस तरह के जघन्य अपराध में शामिल होना यह दर्शाता है कि परिवार में संस्कारों की कमी रही है।  इस घटना ने इंदौर की छवि को धूमिल किया है। अब समय आ गया है कि समाज और परिवार दोनों मिलकर नई पीढ़ी को सही मार्गदर्शन दें ताकि भविष्य में कोई और सोनम न बन पाए।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!