DNA परीक्षण के लिए हास्पिटल लाए कैदी ने खुद के सिर पर मारी हथकड़ी मारी, मची अफरी-तफरी, जिला अस्पताल में भर्ती

Edited By Desh sharma, Updated: 04 Nov, 2025 08:38 PM

a prisoner brought to the hospital for a dns test shot himself in the head

जिला अस्पताल में मंगलवार को न्यायालय से डीएनए परीक्षण के लिए लाए गए एक कैदी ने अचानक आवेश में आकर अपनी ही हथकड़ी से सिर पर प्रहार कर खुद को घायल कर लिया।

छतरपुर (राजेश चौरसिया): जिला अस्पताल में मंगलवार को न्यायालय से डीएनए परीक्षण के लिए लाए गए एक कैदी ने अचानक आवेश में आकर अपनी ही हथकड़ी से सिर पर प्रहार कर खुद को घायल कर लिया। कैदी के ऐसा कांड करते ही अफरा-तफरी मच गई। कैदी को तुरंत आपातकालीन कक्ष में भर्ती कर उपचार किया गया, फिलहाल वह कैदी वार्ड में सुरक्षा के बीच उपचाराधीन है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला थाना छतरपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 45/25 धारा 0/569 बीएनएस के आरोपी सुमन्त पाराशर जेल से न्यायालय के आदेश पर डीएनए परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। मेडिकल प्रक्रिया के दौरान सुमंत ने अचानक आवेश में आकर हथकड़ी से अपने सिर पर वार कर लिया, जिससे उसे चोट लगी।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अस्पताल स्टाफ ने तुरंत हस्तक्षेप कर घायल को आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि सिर में गहरी चोट के कारण टांके लगाए गए हैं, और स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। कैदी की मानसिक स्थिति का भी चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है और कैदी की निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!