Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Jan, 2025 11:33 AM
A student committed suicide in Bhopal
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में 12वीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। छात्रा ने अपने घर के कमरे में खिड़की की रॉड से दुपट्टे से फांसी लगा ली। बताया जाता है कि मृतक छात्रा परिवार की इकलौती संतान थी। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने छात्रा के फोन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल यह घटना थाना अवधपुरी के शुभालय विला की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता प्रोफेसर हैं। घटना के समय छात्रा के माता और पिता दोनों किसी काम से गए हुए थे। चचेरी मौसी ने छात्रा से कहा कि-चलो घूमने तब छात्रा ने कहा था कि 2 घंटे की क्लास लेनी है। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
छात्रा आईफोन चलाती थी और उसके पास लैपटॉप भी है, दोनों में लॉक लगा हुआ है पुलिस ने जांच के लिए आईफोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया है, कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। नौकरानी जब खाना लेकर गई तो उसने छात्रा को फंदे पर लटका देखा था।