Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Jul, 2025 10:53 AM

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पिछले 24 घंटो से हो रही बारिश ने शहर के हाल बेहाल कर दिए है
जबलपुर। (विवेक तिवारी): मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पिछले 24 घंटो से हो रही बारिश ने शहर के हाल बेहाल कर दिए है और ग्रामीण क्षेत्र से गुजरने वाले नदी नाले अपने पूरे उफान में नजर आने लगे हैं। लेकिन इसके साथ ही नदी नालों को पार करने वाले लोगों की लापरवाही भी नजर आ रही है। ताजा मामला सामने आया थाना बरेला और कुंड़म सीमा की परियट नदी में जहां पर दो ट्रक नदी के उफान के आगे नही टिक सके और वह बहती नदी में समा गए।
जिसके बाद ग्रामीणों ने नदी में बहते गैस सिलेंडरों की लूट कर डाली। दरअसल ग्राम सलैया में बने परियट नदी के छोटे पुल पर बरेला से कुंड़म की ओर जा रहा गैस सिलेंडरों से भरें ट्रक को बीच पुल पर भूसे से भरें दूसरे ट्रक ने रोक लिया जिस वजह से दोनों ट्रक बीच नदी के पुल पर ही खड़े हो गए और इसी दौरान नदी में तेज बहाव आ गया जिससे घबरा कर दोनों ट्रक के ड्राइवर ट्रक छोड़ कर तुरंत किनारे की ओर भाग निकले।
जिससे उनकी जान तो बच गई लेकिन रसोई गैस सिलेंडर और भूसे से भरे दोनों ट्रक नदी के तेज बहाव में बह गए और पूरी नदी में गैस सिलेंडर उतराने लगे जिन पर स्थानीय और राहगीरों ने अपनी जान पर खेल कर उन सिलेंडरों को नदी के किनारे से उठा कर अपने घर ले गए, फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।