Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Jul, 2025 11:04 AM

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के कलियासोत डैम से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है
भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के कलियासोत डैम से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब युवक अपने दोस्तों के साथ डैम पर नहाने गया था। बताया जा रहा है कि नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इसमें हैरान करने वाली बात तो यह है कि युवक के दोस्तों ने इस घटना का लाइव वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में युवक को पानी में डूबते देखा जा सकता है। दोस्तों को लगा युवक मजाक कर रहा है।
इस हादसे के बाद घबराए दोस्तों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही रातीबड़ पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम की मदद से युवक के शव को डैम से बाहर निकाला गया. युवक की पहचान विशाल नारायण नायडू के रूप मे हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक रोज रात को एक बजे डेम में पार्टी मानाने जाता था और उसको तैरना भी आता था।
वह फ़्रांस से पढ़कर आया था और एक कम्पनी के लिए भोपाल से ही काम कर रहा था। मृतक के पिता जियोलॉजिकल साइंटिस्ट के पद से रिटायर हुए हैं.अब पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। वहीं इस घटना ने एक बार फिर डैम और तालाबों में नहाने के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।