Edited By meena, Updated: 03 Oct, 2023 05:22 PM
![aam aadmi party released the second list of candidates](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_10image_17_21_27795409344-ll.jpg)
मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है...
रीवा(गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने रीवा से दीपक सिंह को मौका दिया है। वहीं दीपक सिंह के मैदान में आते ही विधानसभा में नए समीकरण बनने शुरु हो गए हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनैतिक पार्टियों ने अपनी अपनी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। इसी तारतम्य में आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। रीवा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे दीपक सिंह को इस बार फिर से टिकट दिया गया है। इसी विषय को लेकर आज आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी दीपक सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए पत्रकारों से रूबरू हुए।