करोड़ों की लागत से बने सामुदायिक भवन में मुंडन संस्कार के दौरान हादसा, बच्चा घायल, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

Edited By meena, Updated: 27 May, 2025 11:58 AM

accident during mundan sanskar in a community hall jawad

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद में करोड़ों रुपये की लागत से बना वीरेंद्रकुमार सकलेचा सामुदायिक भवन में एक बड़ा हादसा हो गया...

जावद (सिराज खान) : मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद में करोड़ों रुपये की लागत से बना वीरेंद्रकुमार सकलेचा सामुदायिक भवन में एक बड़ा हादसा हो गया। रविवार को एक मुंडन समारोह के दौरान छत से पीवीसी पैनल अचानक गिर गए, जिससे एक बच्चा घायल हो गया। गनीमत रही कि घटना उस समय हुई जब भोजन का समय समाप्त हो चुका था और भीड़ कम हो गई थी। सुनील पुरोहित के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में कई लोग शामिल थे। डीजे पर बच्चे नाच रहे थे, तभी छत का डोम भरभराकर नीचे गिरा। अगर यह हादसा भीड़भाड़ के समय हुआ होता, तो एक बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था।

PunjabKesari

इस घटना ने भवन की निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि निर्माण में भारी अनियमितता और घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है। लोगों का कहना है कि लाखों नहीं, ‘करोड़ों खर्च हुए, लेकिन सुरक्षा इंतज़ाम ज़मीन पर ढेर हो गए’। नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली का दावा है कि पीवीसी पैनल पहले से ही खराब थे और उन्हें हटाया जा रहा था, लेकिन कार्यक्रम के दौरान ही हादसा होने का वीडियो उनके दावे को झूठा साबित करता है। आयोजनकर्ताओं और आम नागरिकों ने इस लापरवाही को लेकर विरोध जताया और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। घटना के बाद जावद एसडीएम ने जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या सरकारी निर्माण में लापरवाही की कीमत आम जनता को यूं ही चुकानी पड़ेगी?

कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज

ताश के पत्तों की तरह बिखरता भाजपा का भ्रष्टाचार !! नीमच जिले के जावद में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा बनवाए गए सामुदायिक भवन में छत की पीवीसी एक साल भी नहीं टिक सकी! अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर बनवाए गए सामुदायिक भवन को भी भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी से अछूता नहीं रखा गया! नतीजा आपके सामने है! भ्रष्टाचार करने में भाजपाई, अपने बाप के नाम को भी नहीं छोड़ रहे है!

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!