Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2025 04:28 PM

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को सरकारी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) के एक प्लांट में बड़ा हादसा हो गया...
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को सरकारी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) के एक प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। जहां प्लेटफॉर्म गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। सीपत के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) गोपाल सतपथी ने बताया कि यह घटना यहां से लगभग 25 किलोमीटर दूर सीपत गांव में प्लांट की यूनिट नंबर 5 में हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पीड़ित 'एयर प्री हीटर प्लेटफॉर्म' पर काम कर रहे थे, जब ढांचा गिर गया। उन्होंने बताया कि श्याम साहू (27) की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। उनमें से तीन को बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सीआईएमएस) और एक अन्य को शहर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर हैं।