Edited By Devendra Singh, Updated: 20 Apr, 2022 02:23 PM

जीवाजी विश्वविधालय के विधि संस्थान में आरोपी छात्र विशाल भदौरिया और विशाल तिवारी (Vishal Bhadauria, Vishal tiwari) समेत अन्य छात्रों ने हंगामा किया था। संस्थान के ही आरोपी छात्र विशाल भदौरिया और विशाल तिवारी ने कक्षा में पढ़ा रहे अतिथि विद्वानों के...
ग्वालियर (अंकुर जैन): जीवाजी यूनिवर्सिटी (jiwaji university) के लॉ संस्थान में अतिथि शिक्षकों के साथ हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में लॉ संस्थान के प्रोफेसर और अतिथि विद्यमान शिक्षकों ने क्लासेस का बहिष्कार करने का ऐलान किया। लो संस्थान के एचओडी का कहना है कि इस मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन को आरोपी छात्र विशाल भदौरिया और विशाल तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाहिए थी। जो अब तक नहीं हुई है। इसी के विरोध में आज संस्थान के शिक्षकों ने क्लास का बहिष्कार किया है। वहीं आनन-फानन में कुलपति ने इस मामले में मीटिंग कॉल की है। जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
छात्रों ने अतिथि शिक्षकों को दी जान से मारने की धमकी
दरअसल ग्वालियर के जीवाजी विश्वविधालय के विधि संस्थान में आरोपी छात्र विशाल भदौरिया और विशाल तिवारी (Vishal Bhadauria, Vishal tiwari) समेत अन्य छात्रों ने हंगामा किया था। संस्थान के ही आरोपी छात्र विशाल भदौरिया और विशाल तिवारी ने कक्षा में पढ़ा रहे अतिथि विद्वानों के साथ अभद्रता और गाली-गलौज की थी। इस दौरान आरोपी छात्र विशाल भदौरिया और विशाल तिवारी ने शिक्षकों के हाथ पैर तोड़ने की धमकी भी दी थी। इसके बाद आरोपी छात्र विशाल भदौरिया और विशाल तिवारी ने शिक्षकों के ऊपर पत्थर और गमले फेंके और जान से मारने की धमकी भी दी।