Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Mar, 2024 11:05 AM
अब रंग पंचमी के दिन श्रद्धालु अपने साथ रंग नहीं ले जा सकते हैं।
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में होली के दिन भस्म आरती के समय आग लगने की घटना के बाद अब रंग पंचमी के दिन श्रद्धालु अपने साथ रंग नहीं ले जा सकते हैं। प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है और उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब सुप्रीम कोर्ट से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही इसका पालन भी कराया जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर में 30 मार्च को रंग पंचमी के दौरान भक्तों को बाहर से रंग लाने की अनुमति नहीं होगी।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा रंग पंचमी पर टेसू (पलाश) के फूलों से बने हर्बल रंग की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा है कि रंग पंचमी पर किसी भी श्रद्धालु को बाहर से मंदिर परिसर में रंग लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और भस्म आरती के दौरान भक्तों की संख्या भी नियंत्रित की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि अगर इस दौरान कोई भी मंदिर के नियम तोड़ेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि सोमवार को भस्म आरती के दौरान आग लग गई थी। इस घटना में कुल 14 लोग आग में झुलस गए थे सभी का उपचार चल रहा है।