Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Aug, 2024 06:30 PM
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके अलीराजपुर का प्रभार मिलने के बाद इंदौर पहुंची
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके अलीराजपुर का प्रभार मिलने के बाद इंदौर पहुंची, यहां उन्होंने इंदौर और उज्जैन संभाग के स्वास्थ्य से जुड़े हुए अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक लेने के साथ ही उचित दिशा निर्देश भी दिए हैं। मध्य प्रदेश में अलीराजपुर का प्रभार मिलने के बाद पहली बार इंदौर पहुंची लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके द्वारा मीडिया से चर्चा की गई, उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन पर भरोसा जताकर उन्हें अलीराजपुर का प्रभार दिया गया है वहां पर वह तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम करेंगी।
वहीं दूसरी ओर आज रेसीडेंसी कोठी में इंदौर और उज्जैन संभाग के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली गई है। बैठक के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को किस तरह से और बेहतर किया जा सकता है, इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है स्वास्थ्य को लेकर उसके ऊपर भी चर्चा की गई, इस दौरान दोनों ही संभागों के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए अधिकारी उपस्थित हुए।