Edited By meena, Updated: 20 Mar, 2025 12:50 PM

मध्यप्रदेश के सागर जिले में गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है...
सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले में गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांदरी थाना क्षेत्र के एनएच 44 धसान नदी के पुल के पास मेहर में पॉलीथीन में लिपटी मिली शव के मामले में छानबीन के बाद शेख इकवाल, मोहम्मद परवेज और राजा को गिरफ्तार कर लिया है।
इन आरोपियों ने देवा बाल्मीकि को पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर उसके शव को एक कार में रखकर धसान नदी के पुल के पास पॉलीथीन की थैली में रखकर फेंक दिया था। इस मामले में जतिन मौर्य फरार है। पुलिस के अनुसार घटना में प्रयुक्त 0.22 वोर रॉयफल व कार जप्त किया गया है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।