Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Mar, 2025 02:07 PM
भावना की मौत का मामला एक और सीसीटीवी वीडियो आया सामने
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों एक मकान में पार्टी के दौरान एक युवती को गोली मार दी गई थी, जिसमें इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। अस्पताल में भर्ती करने के दौरान उसके तीन साथी उसे अस्पताल में छोड़कर फ़रार हो गए थे। इस मामले में पुलिस को एक और CCTV विडियो हाथ लगा है, जिसमें रास्ते में कार को छोड़कर तीनों आरोपी फ़रार हो रहे हैं, वहीं एक आरोपी दो अन्य युवकों के साथ बुलेट पर बैठकर फ़रार हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी करने की बात कही है।
आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर का है। जहां आशु मुकुल स्वास्ति के साथ भावना नाम की युवती पार्टी कर रही थी। उसी दौरान भावना को गोली लग गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद तीनों उसके साथी उसे अस्पताल में भर्ती करा कर फ़रार हो गए थे।
भावना की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस ने इस मामले में तीनों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया है, वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इसी बीच पुलिस को एक CCTV विडियो हाथ लगा है जिसमें तीनों आरोपी कार को लावारिस छोड़कर फ़रार होते दिख रहे हैं, एक आरोपी को दो बुलेट सवार युवक अपने साथ लेकर जाते दिख रहे हैं। इस पूरे मामले में DCP अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है पूरे मामले की जांच की जा रही है, वहीं फ़रार सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी किए जा रहे हैं।