Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2025 07:20 PM

गुना जिले के जामनेर कस्बे में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है...
गुना (मिसबाह नूर) : गुना जिले के जामनेर कस्बे में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां किसी असामाजिक तत्व ने एक गाय की नाक में बेरहमी से साइकिल का ताला लगा दिया। इस अमानवीय कृत्य से गाय को सांस लेने और खाने में भारी तकलीफ हो रही थी। मामले की जानकारी मिलने पर कस्बे में आक्रोश भड़क गया। पुलिस ने जामनेर निवासी मोहित जैन की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
यह घटना तब सामने आई जब दर्द से कराहती गाय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय की नाक में ताला फंसा होने के कारण वह बेहद असहज स्थिति में है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया। मंगलवार देर शाम वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने गाय को बचाने के लिए तुरंत कार्रवाई की। काफी मशक्कत के बाद, लोहे का ताला काटने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया और गाय को दर्दनाक स्थिति से मुक्ति दिलाई गई। इस दौरान, हजारों की संख्या में जुटे युवाओं और हिंदू संगठनों के कार्यकतार्ओं ने रैली निकाली और जामनेर थाने का घेराव किया। गुस्साए हिंदू संगठनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर इस शर्मनाक हरकत के दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।