बी प्राक ने किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में शामिल होकर बोले- यह अनुभव शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता
Edited By meena, Updated: 25 Dec, 2024 12:45 PM
प्रसिद्ध गायक और संगीतकार बी प्राक बुधवार को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे...
उज्जैन (विशाल सिंह) : प्रसिद्ध गायक और संगीतकार बी प्राक बुधवार को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे। बी प्राक ने तड़के सुबह महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया और करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर बाबा की स्तुति की।
आरती के बाद उन्होंने मंदिर के देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और अपनी टीम के साथ पूजा की। इस दौरान बी प्राक ने मंदिर की व्यवस्था और महाकाल के दर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि यह अनुभव शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, और हर भक्त को एक बार भस्म आरती में शामिल होना चाहिए। बता दें कि बी प्राक, ‘तेरी मिट्टी’ गाने के लिए 2021 में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।