Edited By meena, Updated: 04 Jul, 2023 06:00 PM

मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही नेताओं के बोल भी बिगड़ने लगे हैं
इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही नेताओं के बोल भी बिगड़ने लगे हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने एक सभा में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही नरोत्तम मिश्रा के समर्थकों और बजरंग सेना के पदाधिकारियों में भी काफी रोष है।
इसी को लेकर आज इंदौर में बजरंग सेना द्वारा फूल सिंह बरैया का पुतला दहन किया गया और बरैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके साथ ही बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने फूल सिंह बरैया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
बजरंग सेना के महासचिव अजय दुबे ने बताया कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सभी में रोष है। इसके साथ ही जिला प्रशासन को लेकर भी फूलसिंह बरैया का बयान निंदनीय है। इसलिए बजरंग सेना ने फूलसिंह बरैया के खिलाफ सरकार और प्रशासन से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। कार्यवाही की मांग को लेकर बजरंग सेना द्वारा पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा गया है।बहरहाल चुनाव के मद्देनजर कोई भी पार्टी का नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहा है और विवादित टिप्पणियां कर रहे है।