Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Apr, 2025 04:28 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैरासन घाटी में हुए आतंकी हमले का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया
इंदौर। (सचिन बहरानी): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैरासन घाटी में हुए आतंकी हमले का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और इंदौर में आतंकवाद का पुतला जलाया है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और शांति के लिए मौन भी रखा।
आपको बता दें कि 27 लोगों की मौत इस आतंकी हमले में हो चुकी है। मृतकों में इंदौर के रहने वाले सुशील नथानियाल का नाम भी शामिल है, जबकि उनकी बेटी आकांक्षा इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई हैं और इस समय कश्मीर में उनका इलाज जारी है।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। गौरतलब है कि घटना ने इंदौर समेत पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, और लोगों में इस घटना के बाद भारी आक्रोश देखा जा रहा है।