जल गंगा संवर्धन अभियान पर सीएम मोहन ने दी बधाई, बोले- पानी के प्रति यह जागरूकता अभियान आनंददायक

Edited By meena, Updated: 22 Apr, 2025 02:39 PM

cm mohan on the jal ganga samvardhan abhiyan

जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है...

भोपाल : जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "पूरे प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खेत, तालाब, नदी, पोखर, झरने, अलग-अलग जल संरचना पर एक साथ काम चल रहा है। सभी अलग-अलग जनप्रतिनिधि अपने स्तर से और प्रभारी मंत्री अपने जिले से लगातार इस मिशन का हिस्सा बन रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के अंतर्गत अमृत सरोवर भी बड़ी संख्या में बनाए जा रहे हैं। जल के प्रति ये जागरूकता अभियान आनंददायी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से यह एक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए जल संरक्षण पर किए गए इस काम के लिए सभी को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि 30 जून तक हमारा ये अभियान एक महाअभियान के रूप में होगा।

बता दें कि उज्जैन में सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने क्षिप्रा नदी के रामघाट पर आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत की। यहां उन्होंने रामघाट पर सफाई की ओर क्षिप्रा में डुबकी भी लगाई। आयोजन में सीएम ने सफाईकर्मियों और पंचकोशी यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि कुंभ 2028 में क्षिप्रा नदी में नौकायन भी कर सकेंगे और शनि मंदिर से रामघाट, गऊघाट से लालपुर, मंगलनाथ से रामघाट तक नौकायन से लोग आ-जा सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!