IAS संतोष वर्मा पर कार्रवाई पर भड़के दामोदर यादव, बोले- सरकार एक वर्ग विशेष को दबाना चाहती है, आंदोलन की दी चेतावनी

Edited By meena, Updated: 12 Dec, 2025 03:44 PM

damodar yadav enraged by the action taken against ias santosh verma

मध्य प्रदेश सरकार ने विवादित IAS अधिकारी और अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उनकी बर्खास्तगी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। जीएडी ने उन्हें कृषि विभाग के उप सचिव पद से हटाकर बिना विभाग और...

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश सरकार ने विवादित IAS अधिकारी और अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उनकी बर्खास्तगी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। जीएडी ने उन्हें कृषि विभाग के उप सचिव पद से हटाकर बिना विभाग और बिना कार्य अपने विभाग से अटैच कर दिया है। इस कार्रवाई पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य दामोदर सिंह यादव  ने बड़ी घोषणा की है।

वीडियो...

दामोदर यादव ने कहा कि सरकार ने आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। उनका ट्रांसफर करके उनको पूल में कर दिया है। अब वो बिना किसी विभाग के बैठेंगे अब उनको कोई काम नहीं दिया जाएगा। दूसरा उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि मैं दो बाते स्पष्ट कहना चाहता हूं कि एक जो हमारा आरोप था वो सही साबित होता जा रहा है कि सरकार जाति विशेष से चलती है। मनु विधान से चलती है। वो एक वर्ग विशेष को दबाना चाहती है। दूसरी बात मोहन यादव से ये अपेक्षा नहीं है। क्योंकि कभी कभी वे आरक्षण की बात करते हैं, न्याय की बात करते हैं तो बताइए ये न्याय है आपका। संतोष वर्मा ने ऐसा क्या अपराध कर दिया। उन्होंने सामाजिक समरसता की बात की थी।

PunjabKesari

वहीं तीसरी बात यह कि जितने भी सामाजिक संगठन है, वो जो आंदोलन कर रहे हैं वो थोड़ा तेजी से करें। ताकि ये कार्रवाईइयां रुक सके। क्योंकि हमें न्याय की लड़ाई लड़ना है। संतोष वर्मा ने जो सामाजिक समरसता की बात कही है, उसमें भीम आर्मी, अजाक्स पार्टी, चंद्रशेखर आजाद रावण और दामोदर यादव का पूरा समर्थन है। संतोष वर्मा के खिलाफ हो रही कार्रवाइयों को खिलाफ हम बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!