Bhopal मेट्रो की ऐतिहासिक शुरुआत, 7 KM का सफर कर CM मोहन बोले- ये है नए भोपाल की पहचान

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 20 Dec, 2025 08:13 PM

metro gives wings to development cm mohan yadav rides bhopal metro

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन के परिचालन की शुरुआत के साथ ही शहरी विकास को नई दिशा मिल गई है। शनिवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुभाष नगर से एम्स मेट्रो स्टेशन तक करीब 7 किलोमीटर का सफर कर भोपाल मेट्रो का अनुभव लिया। इस दौरान...

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन के परिचालन की शुरुआत के साथ ही शहरी विकास को नई दिशा मिल गई है। शनिवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुभाष नगर से एम्स मेट्रो स्टेशन तक करीब 7 किलोमीटर का सफर कर भोपाल मेट्रो का अनुभव लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ मौजूद रहे।

मेट्रो यात्रा के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मेट्रो ट्रेन से विकास को पंख लग जाते हैं और शहर में विकास की एक नई कहानी शुरू होती है। उन्होंने ऊंचाई पर बने मेट्रो ट्रैक से यात्रा को विशेष अनुभव बताते हुए कहा कि इस सफर के दौरान भोपाल की हरियाली और सुंदरता को निहारना अपने आप में बेजोड़ है। एम्स मेट्रो स्टेशन पर मुख्यमंत्री ने नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद किया तथा यात्रियों से उनके अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि मेट्रो सेवा आम यात्रियों के साथ-साथ एम्स आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए भी बड़ी सुविधा साबित होगी। यह भोपाल के शहरी परिवहन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सौगात है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्र सरकार के सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री श्री खट्टर का आभार व्यक्त किया और कहा कि इंदौर मेट्रो से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी केंद्र सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में शहरी विकास योजनाओं को लेकर भारत सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है और आज ही प्रदेश में 262 विकास कार्यों की शुरुआत की गई है।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मेट्रो ट्रेन समय की बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने भोपालवासियों को मेट्रो सेवा शुरू होने पर बधाई दी। कार्यक्रम में भोपाल मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ पर प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए इसे आधुनिक और विकसित मध्यप्रदेश की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। भोपाल मेट्रो की ऐतिहासिक शुरुआत, 7 KM का सफर कर सीएम बोले-  ये है नए भोपाल की पहचान

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!