पहलगाम आतंकी हमले से बाल-बाल बचा पांढुर्णा का परिवार, फायरिंग से 15 मिनट पहले ही सभी ने वैली से उतरना किया था शुरू

Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Apr, 2025 10:49 PM

pandhurna s family narrowly escaped the pahalgam terrorist attack

पहलगाम आतंकी हमले से बाल-बाल बचा पांढुर्णा का परिवार

पांढुर्णा। (पंकज मदान): जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 मिनिट पहले ही पांढुर्णा के शंकर नगर निवासी व्यापारी गुलशन मदान अपने परिवार के 6 अन्य सदस्यों सहित घटनास्थल से पहलगाम अपने होटल के लिए रवाना हुआ था। गुलशन मदान के मुताबिक वो सभी परिवार के 7 सदस्य उक्त वैली से 2.15 मिनट पर घोड़े पर सवार होकर पहलगाम के लिए रवाना हुए थे,मौके से कुछ दूर पहुंचते ही सभी को फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही थी। घोड़े वालों ने उनको बता दिया था की कुछ तो गड़बड़ है ऊपर फायरिंग हो रही है, मगर इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ है किसी को नहीं पता था, लेकिन डर के साए में सभी लोग दुर्गम रास्ते से होते हुए घोड़ों की मदद से वैली से उतरते रहे। 

जैसे ही सभी पहलगाम स्थित अपने होटल पहुंचे उनको इस भयावह आतंकी हमले की पूरी जानकारी मिली सभी डर गए और अपने होटल में सुबह होने का इंतजार करते रहे। सभी को डर इतना था कि इसकी जानकारी उन्होंने किसी को नहीं दी थी। पूरे परिवार के सभी 7 सदस्यों ने पहलगाम के एक होटल के कमरे में मंगलवार की दोपहर से लेकर बुधवार की सुबह 5 बजे तक दहशत का साए में 14 घंटे बिताए। पूरा परिवार रात भर जागता रहा और सुबह होने के इंतजार करता रहा, खिड़कियों से उन्होंने देखा कि पूरा इलाका मिल्ट्री जवानों ने घेर रखा था। 

PunjabKesariमिलिट्री के जवान सर्च ऑपरेशन में लगे हुए थे, सुबह 5 बजे जैसे ही पता चला टूरिस्टों के लिए रास्ता खोल दिया है मदान परिवार तत्काल जम्मू के लिए रवाना हुआ। बुधवार की शाम गुलशन मदान ने फोन पर जानकारी दी की 20 अप्रैल को परिवार के सभी लोग वैष्णो देवी के दर्शन करके सभी कश्मीर के पहलगाम घूमने गए थे, और सभी इस भयावह आतंकी हमले के कारण पहलगाम में फंस गए, फिलहाल बुधवार शाम 6 बजे सभी सकुशल जम्मू पहुंच गए है,जहां से सभी अमृतसर के लिए रवाना हो गए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!