Edited By meena, Updated: 14 Apr, 2025 07:23 PM

एम्स भोपाल में उस समय हंगामा मच गया जब एक गंभीर मरीज के परिजनों ने जूनियर डॉक्टर पर हमला कर दिया
भोपाल (इजहार हसन) : एम्स भोपाल में उस समय हंगामा मच गया जब एक गंभीर मरीज के परिजनों ने जूनियर डॉक्टर पर हमला कर दिया। जूनियर डॉक्टर परिजनों को समझाने गए थे लेकिन परिजनों ने बात समझने की बजाय डॉक्टर पर ही हमला कर दिया। मरीज के साथ आए तीन युवकों ने पहले तो ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट की, इसके बाद उनके कपड़े भी फाड़ दिए। एम्स प्रबंधन ने इस मामले में बागसेवनिया थाने में मामला भी शिकायात दर्ज कराई है।
एम्स भोपाल के डॉक्टर संजय मंडलोई ने बताया, सोमवार दोपहर इमरजेंसी विभाग के यलो ट्रायेज क्रिटिकल एरिया में 39 वर्षीय मरीज संतोष कुमार को गंभीर अवस्था में लाया गया था। उस समय ड्यूटी पर तैनात स्टाफ मरीज की क्रिटिकल हालत को लेकर परिजनों को समझा रहे थे। इस दौरान मरीज के परिजनों ने उनको समझाने आए जूनियर डॉक्टर का गला पकड़ लिया और मारपीट कर की। हालांकि, कुछ ही देर में एम्स के गार्ड और चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक दो आरोपित फरार हो गए थे। हालांकि, एक आरोपी को एम्स के गार्डों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है जांच कर रहे हैं।