Edited By Desh sharma, Updated: 13 Jan, 2026 07:41 PM

सीधी जिले की बैगा जनजाति की होनहार छात्रा अनामिका बैगा के सपनों को आखिरकार नई उड़ान मिल गई है। अनामिका को भोपाल स्थित ज्ञान शिखर एकेडमी में NEET परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग में एडमिट कराया गया है।
सीधी( सूरज शुक्ला) : सीधी जिले की बैगा जनजाति की होनहार छात्रा अनामिका बैगा के सपनों को आखिरकार नई उड़ान मिल गई है। अनामिका को भोपाल स्थित ज्ञान शिखर एकेडमी में NEET परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग में एडमिट कराया गया है। मंगलवार को उन्हें औपचारिक रूप से प्रवेश से संबंधित पत्र सौंपा गया और फोन के माध्यम से भोपाल स्थित अकादमी के संचालक अनिरुद्ध सिंह तोमर से उनकी बात भी कराई गई। इसके बाद जल्द ही भोपाल रवाना करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अनामिका बैगा ने इसके लिए सीएम मोहन यादव का आभार जताया है।
अनामिका ने सीएम मोहन से लगाई थी मदद की गुहार
अनामिका बैगा सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम देवमढ़ की निवासी हैं। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने डॉक्टर बनने का सपना देखा और इसी उद्देश्य से NEET की तैयारी के लिए शासकीय सहयोग की मांग की थी। अनामिका ने कुछ समय पहले जिला प्रशासन के समक्ष आवेदन देकर आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण निःशुल्क अथवा सहयोगी कोचिंग की मांग रखी थी, ताकि वह NEET जैसी कठिन परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें।
उनकी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने पहल की और भोपाल की प्रतिष्ठित ज्ञान शिखर एकेडमी से समन्वय स्थापित किया गया। इसके परिणामस्वरूप अनामिका को वहां एडमिशन दिलाया गया, जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
इस संबंध में सीधी जिले के जिला पंचायत सीईओ शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “अनामिका बैगा प्रतिभाशाली छात्रा हैं और उन्होंने स्वयं आगे बढ़कर NEET की तैयारी के लिए सहयोग मांगा था। जिला प्रशासन का प्रयास है कि दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को भी समान अवसर मिलें। ज्ञान शिखर एकेडमी भोपाल में उनका एडमिशन कराया गया है और आगे भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा।”