Edited By meena, Updated: 23 Apr, 2025 07:34 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मध्यप्रेश के इंदौर के एक निवासी की मृत्यु पर मुख्यमंत्री...
भोपाल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मध्यप्रेश के इंदौर के एक निवासी की मृत्यु पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि जल्दी ही पार्थिव देह इंदौर पहुंचेगी। डॉ यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस आतंकी हमले में इंदौर निवासी सुशील नाथियल की दुखद मृत्यु हुई है। यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है। पाकिस्तान और उसके पिछलग्गुओं की इस कायराना हरकत का जवाब देने के लिए पूरा देश एकजुट है और हमारी सरकार भी सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ रही है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि आने वाले समय में ऐसी कोई कायराना हरकत ना हो।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार मृतक परिवार के साथ है। हमले में घायल बेटी की भी सरकार चिंता कर रही है। आज शाम या कल तक नाथियाल का पार्थिव शरीर इंदौर पहुंच जाएगा। वे स्वयं उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे। कल हुए इस हमले में इंदौर निवासी सुशील नाथियल की भी मृत्यु हुई है। वे अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। उनकी बेटी हमले में घायल हुई है।